“जब दो लोग शादी के बंधन में बंधते हैं, तो वे जिंदगी भर साथ निभाने का वादा करते हैं। लेकिन आजकल तलाक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। आखिर इसकी वजह क्या है? और क्या इस समस्या का कोई समाधान है?”
1️⃣ तलाक के बढ़ते मामलों का ट्रेंड
पहले के समय में तलाक को समाज में अच्छा नहीं माना जाता था, लेकिन आजकल यह आम होता जा रहा है। भारत में भी तलाक के केस बढ़ रहे हैं। कुछ दशक पहले तक जहां तलाक के मामले 1% से भी कम थे, वहीं आज मेट्रो सिटीज़ में यह 10-15% तक पहुंच गया है।
•Metro Cities में Divorce Rate ज्यादा है (Delhi, Mumbai, Bangalore)।
•Arranged Marriage के मुकाबले Love Marriage में तलाक के मामले ज्यादा देखे गए हैं।
•महिलाएं अब ज्यादा Self-Dependent हो रही हैं, जिससे वे खराब रिश्तों में रहने से बचना चाहती हैं।
Comments
Post a Comment