जौनपुर कोर्ट में हंगामा, वकीलों ने की युवक की पिटाई
जौनपुर जिले की कोर्ट में उस वक्त हंगामा मच गया जब वकीलों ने एक युवक की पिटाई कर दी। घटना के दौरान कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि युवक का किसी वकील से विवाद हो गया था, जिसके बाद वकीलों ने उसे घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह मामला शांत कराया। हालांकि, युवक का आरोप है कि उसे बिना वजह मारा गया, जबकि वकीलों का कहना है कि युवक ने अभद्रता की थी।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। घटना के बाद कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
Comments
Post a Comment